![न सड़कें न सुविधाएं, आेलंपियन दीपा लौटाएंगी बीएमडब्ल्यू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/92c9ef363234272bf17de86949560ae2.jpg)
न सड़कें न सुविधाएं, आेलंपियन दीपा लौटाएंगी बीएमडब्ल्यू
भारतीय जिम्नास्ट और रियो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार को वापस करना चाहती हैं। रियो ओलंपिक में फाइनल खेलने वाली दीपा इस तोहफे को लौटाना चाहती हैं क्योंकि महंगी और आलीशान कार को मैंटेन करना उनके लिए आसान नहीं है।