![जूनियर्स की नौकरी बचाने के लिए अपनी सैलरी कम करें सीनियर्स: नारायणमूर्ति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e09781afc612e79480e0d1f57c2d1685.jpg)
जूनियर्स की नौकरी बचाने के लिए अपनी सैलरी कम करें सीनियर्स: नारायणमूर्ति
ऐसे में जब आईटी सेक्टर में नौकरियों पर संकटर मंडरा राह है तो इन्फोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति युवा पेशेवरों के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि युवा पेशेवरों की नौकरी बचाने के लिए वरिष्ठ साथियों को अपने वेतन में कटौती करनी होगी।