![जर्मनी में क्रिसमस बाजार में पाकिस्तानी युवक ने ट्रक घुसाया, 12 लोगों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9431d0e09d7f220e10e8a96eae1fc65e.jpg)
जर्मनी में क्रिसमस बाजार में पाकिस्तानी युवक ने ट्रक घुसाया, 12 लोगों की मौत
जर्मनी की राजधानी बर्लिन के भीड़भाड़ वाले क्रिसमस बाजार में एक पाकिस्तानी युवक ने ट्रक चढ़ा दिया जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गये। यह हमलावर जर्मनी में शरण मांगने के लिए आया था।