![हमला होने पर ही करेंगे परमाणु हथियार का इस्तेमाल: उत्तर कोरिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e60dee671fd3bd5e6e2f27128a8ca946.jpg)
हमला होने पर ही करेंगे परमाणु हथियार का इस्तेमाल: उत्तर कोरिया
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सत्तारूढ़ पार्टी के सम्मेलन में कहा है कि उनका देश परमाणु हथियार रखने वाला एक जिम्मेदार राज्य है जिसकी प्रथम उपयोग नहीं करने की नीति और परमाणु अप्रसार के प्रति प्रतिबद्धता है।