![आज बंद हो जाएंगे मैकडॉनल्ड के 169 स्टोर्स, 7000 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e60a3515688afd2fe33f6cfda3afa192.jpg)
आज बंद हो जाएंगे मैकडॉनल्ड के 169 स्टोर्स, 7000 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने आज विक्रम बक्शी की याचिका भी खारिज कर दी। याचिका में बक्शी ने मैकडॉनल्ड की ओर से उनकी फ्रेंचाइजी कैंसिल करने के मामले पर राहते देने की अपील दायर की थी।