![पुख्ता सुरक्षा के बीच फ्रांस में यूरो कप फुटबॉल का आज से आगाज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c024cfd329ded1afccc8e0810f5e3890.jpg)
पुख्ता सुरक्षा के बीच फ्रांस में यूरो कप फुटबॉल का आज से आगाज
आतंकी हमले की धमकी के बाद पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को फ्रांस में यूरो कप का आगाज होगा। फुटबॉल का मिनी वर्ल्ड कहे जाने वाले यूरो कप का उद्घाटन मैच मेजबान फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला जाएगा। मुकाबले का आयोजन राजधानी पेरिस से 12 किलोमीटर दूर सेंट डेनिस स्थित "डि फ्रांस" में होगा।