वेवार्ड पाइन्स का रोल चुनौतीपूर्ण है : निम्रत कौर
अभिनेत्री निम्रत कौर ने कहा है कि उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार एम नाइट श्यामलन की श्रंखला वेवार्ड पाइन्स की भूमिका का प्रस्ताव इससे जुड़ी चुनौतियों की वजह से स्वीकार किया था। इस साइंस-फिक्शन रोमांचक शृंखला के दूसरे सीजन में निम्रत ने रिबेका येडलीन की भूमिका निभाई थी। इसका प्रसारण इस साल मई से जुलाई तक हुआ था।