![गोरक्षा के नाम पर दो लोगों पर हमला, पुलिस ने पीड़ितों पर ही दर्ज किया मामला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/97d948f822d647bf0392fae60806a90c.jpg)
गोरक्षा के नाम पर दो लोगों पर हमला, पुलिस ने पीड़ितों पर ही दर्ज किया मामला
गोरक्षा के नाम पर हमले और तेज होते जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के सिरसा खदारपुर गांव में गोरक्षा दल के लोगों ने गौ तस्कर समझकर दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।