![सिंबल के लिए रिश्वत! अन्नाद्रमुक नेता दिनकरन पर मामला दर्ज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a64633fd5f5f5cf7f5c5c71e6820cdc9.jpg)
सिंबल के लिए रिश्वत! अन्नाद्रमुक नेता दिनकरन पर मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मनचाहा चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में अन्नाद्रमुक के उपमहासचिव टीटीवी दिनकरन के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया।