![मुलायम से फिर मिले पीके, तेज हुईं महागठबंधन की अटकलें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0f95ff8229e4388d59ef0c1081fa2fe4.jpg)
मुलायम से फिर मिले पीके, तेज हुईं महागठबंधन की अटकलें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की कवायद के बीच कांग्रेस के लिए काम कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर ने आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से एक बार फिर मुलाकात करके हलचलें बढ़ा दी हैं।