![रंगून यानी गुनाह बेलज्जत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/22279b2f4f4d63fa1af8fa6583d2e9de.jpg)
रंगून यानी गुनाह बेलज्जत
विशाल भारद्वाज बड़े कैनवास पर फिल्म रंगून ले कर आए हैं। ओमकारा, मकबूल, हैदर बनाने वाले निर्देशक इतनी बड़ी चूक कर सकते हैं यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। दुखांत अंत उनकी फिल्मों का स्थाई भाव रहता है जो यहां भी है। लेकिन ओमकारा या मकबूल में यह दर्शकों को सिहरा देता था और यहां दर्शक राहत की सांस लेते हैं कि चलो फिल्म अब खत्म होगी।