![रणबीर, कैटरीना एक साथ करेंगे जग्गा जासूस का प्रचार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6d08d29116ae65bf851e2edf8bc6e373.jpg)
रणबीर, कैटरीना एक साथ करेंगे जग्गा जासूस का प्रचार
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी बहुचर्चित फिल्म जग्गा जासूस का प्रचार इकट्ठे ही करेंगे। ऐसी अफवाहें थी कि रणबीर और कैटरीना लंबे समय तक चले अपने रिश्ते के टूट जाने के बाद अब फिल्म का प्रचार एक साथ नहीं करेंगे।