![2000 रुपए के नोट जारी करना पीएम मोदी का गैरकानूनी कदम : शर्मा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b09feb9f8feaafea26236f066ef9ad37.jpg)
2000 रुपए के नोट जारी करना पीएम मोदी का गैरकानूनी कदम : शर्मा
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2000 रुपए के नोट जारी करते समय कानून का पालन नहीं करने का सोमवार को आरोप लगाया और इस मामले को संसद के भीतर एवं बाहर उठाने का संकल्प लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने देश को वित्तीय अराजकता की स्थिति में डाल दिया है।