![काला धन: जेठमलानी को मोदी नहीं अमेरिका से आस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/33ff8bfa255415729fdb73c8f7a0b799.jpg)
काला धन: जेठमलानी को मोदी नहीं अमेरिका से आस
काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख पर गहरी निराशा जताते हुए पूर्व कानून मंत्री एवं अग्रणी वकील राम जेठमलानी ने अमेरिका से आग्रह किया है कि विदेशों में छिपाए गए काले धन को वापस लाने में वह भारत की मदद करे।