![मशहूर क्राइम राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक लिखेंगे अपनी आत्मकथा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ff46761ecf6f5a3f3e838158ce415793.jpg)
मशहूर क्राइम राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक लिखेंगे अपनी आत्मकथा
सुनील सीरीज का उपन्यास उनका पहला उपन्यास था और यह 1963 में पब्लिश हुआ था। यह उपन्यास पुराने गुनाह नए गुनहगार पत्रिका नीलम जासूस में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद खोजी पत्रकार सुनील चक्रवर्ती को लेकर उन्होंने 100 किताबों की श्रृंखला की।