योगी सीएम प्रत्याशी बने तो मां काली से उनकी हार की प्रार्थना करूंंगा : अमर
सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि भाजपा यूपी में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री घोषित करती है तो मैं मांं काली से प्रार्थना करूंंगा कि योगी चुनाव हार जाएं। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी के हम ऋणी हैं। वह हमारे अग्रज और पड़ोसी जिले के हैं। ऐसे में उनके साथ कुछ ख़राब हुआ तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।