![भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर लाहौर में होगी बातचीत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9722ee0dd75ffb580d9c498a29cf0cb0.jpg)
भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर लाहौर में होगी बातचीत
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि के विभिन्न पहलुओं पर 20 और 21 मार्च को लाहौर में बातचीत होगी। उरी में आतंकी हमले के बाद भारत ने इस संधि पर पाकिस्तान से बातचीत निलंबित करने का फैसला किया था। अब करीब छह महीने बाद स्थायी सिंधु आयोग:पीआईसी: की बैठक होगी।