![सिंधु जल पर पीएम मोदी बोले, खून और पानी साथ नहीं बह सकता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dc31b2f7ac1b1460d06bd0676182edf0.jpg)
सिंधु जल पर पीएम मोदी बोले, खून और पानी साथ नहीं बह सकता
सिंधु जल समझौते पर सोमवार को बुलाई गई बैठक में पीएम मोदी ने साफ कहा है कि खून और पानी साथ नहीं बह सकता। बैठक में भारत-पाकिस्तान को कम पानी देने पर भी विचार किया गया और सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार करने को भी कहा गया। हालांकि अभी समझौता रद्द करने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ।