सीबीआई की विशेष अदालत ने आज कोयला घोटाले से जुड़े एक मामले में फैसला दिया है। अदालत ने इस मामले में पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता, केएसएसपीएल कंपनी के एमडी पवन अहलूवालिया और संयुक्त सचिव क्रोफा को कई धाराओं के तहत दोषी ठहराया है।
क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले सचिन तेंडुलकर का क्रिकेट में रेकॉर्ड चाहे जितना भी शानदार क्यों न रहा हो, लेकिन राज्यसभा में उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है। इस मामले में न सिर्फ सचिन का ही बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा का भी रिकॉर्ड उतना ही खराब रहा है।