![15 अगस्त से जुड़े सर्कुलर को ममता सरकार ने ठुकराया, कहा- हमें भाजपा से देशभक्ति नहीं सीखनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/22dd0421191a5c78c10e094bddeaf40f.jpg)
15 अगस्त से जुड़े सर्कुलर को ममता सरकार ने ठुकराया, कहा- हमें भाजपा से देशभक्ति नहीं सीखनी
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक सर्कुलर जारी कर सभी स्कूलों को 9 अगस्त से 30 अगस्त तक आस पास मौजूद शहीद स्मारकों के पास संकल्प कार्यक्रम मनाने समेत कई बातें कही गई थीं।