![सीबीएसई 12वीं: 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ रक्षा गोपाल बनीं टॉपर, जानिए पूरा परिणाम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/13cc80018621b462df3187dca2edb114.jpg)
सीबीएसई 12वीं: 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ रक्षा गोपाल बनीं टॉपर, जानिए पूरा परिणाम
सीबीएसई ने आज 12वीं क्लास का परिणाम जारी कर दिया है। एमेटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की छात्रा रक्षा गोपाल 99.6 प्रतिशत अंक के साथ इस बार की टॉपर बनी है। रिजल्ट आ जाने से छात्रों में बेहद खुशी है।