रूस का विश्व रिकाॅर्ड मिनटों में तोड़ा अमेरिका ने
रूस ने दर्शकों के भारी समर्थन के बीच बुधवार को कजान में विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चार गुणा 100 मीटर मिश्रित मेडले रिले में नया रिकाॅर्ड बनाया लेकिन अमेरिका चंद मिनट में ही उससे बेहतर समय निकालकर विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम लिखवा दिया।