![फिर आएंगे भेजा फ्राय वाले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/77dec75bcd1656811aef9a5e47dc8459.jpg)
फिर आएंगे भेजा फ्राय वाले
भेजा फ्राय और भेजा फ्राय 2 बनाने वाले निर्देशक सागर बेल्लारी ने अपनी नई फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। सागर फिल्मों में परिस्थितिजन्य हास्य गढ़ने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में संवाद से ज्यादा कलाकारों के हावभाव दर्शकों को गुदगुदाते हैं।