![शाहरूख खान को लाॅस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/69b32329ad35bd64f1569465bb3c5c24.jpg)
शाहरूख खान को लाॅस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया
अभिनेता शाहरूख खान को एक बार फिर अमेरिका के एक हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है। पिछले सात साल में यह तीसरी बार है जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोका है। शाहरूख ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। लाॅस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए जाने पर शाहरूख ने ट्वीट किया, :दुनिया में हालात के मद्देनजर: मैं सुरक्षा को समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं लेकिन अमेरिकी आव्रजन में हर बार हिरासत में लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है। भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरूख खान से हिरासत में लिए जाने के लिए माफी मांगी। सरोकार जताने के लिए खान ने उन्हें शुक्रिया कहा।