![कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रही NIA की छापेमारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1db91e834dea0ec87052506e3c5391b0.jpg)
कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रही NIA की छापेमारी
लगातार दूसरे दिन भी NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले को लेकर छापेमारी जारी रखी। NIA सुत्रों का कहना है कि रविवार को कश्मीर में श्रीनगर की 4 लोकेशन और जम्मू की 1 लोकेशन पर छापेमारी की गई। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शनिवार को कश्मीर,दिल्ली और हरियाणा में 23 जगहों पर छापे मारी की गई थी।