![संविधान संशोधन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: प्रचंड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b363704f2e2d07523ae1d8498805d223.jpg)
संविधान संशोधन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: प्रचंड
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आज कहा कि नए संविधान में संशोधन नेपाली सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और मुद्दे के समाधान के लिए एक संघीय आयोग का जल्द गठन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी मधेसियों की मांगों को समाहित करने के लिए लचीला रूख बनाने की जरूरत है।