चीन ने फिर दी धमकी, कहा- भ्रम में न रहे भारत, अपनी गलती सुधारे
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा है कि भारत सीमा से तुरंत अपने सैनिक हटाए। इसके बाद ही समस्या के समाधान पर आगे बात होगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत किसी तरह के भ्रम में रहे और अपनी गलती सुधारे।