दूसरे वरीय एंडी मरे ने रविवार को पुरूष एकल फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर दूसरी बार विंबलडन और तीसरी बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।
अपनी बेहतरीन सर्विस के लिए मशहूर सैम क्वेरी ने दो बार के गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को तीसरे दौर में हराकर विंबलडन से बाहर करते हुए सर्बिया के इस खिलाड़ी की 47 साल में कैलेंडर स्लैम पूरा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने की उम्मीद तोड़ दी।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही दस करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगट को बारिश से बाधित मैच में 3-6, 6-4, 6-1, 7-5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। जोकोविच को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर तीन लाख 26 हजार 722 डॉलर मिलेंगे, जिससे वह दस करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर गए हैं।
सर्बियाई टेनिस स्टार और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मैड्रिड ओपन जीतकर फ्रेंच ओपन के प्रतिद्वंदियों को सचेत कर दिया है। पिछली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्विट़जरलैंड के स्टान वावरिंका से मात खाने के बाद कैरियर ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच इस बार यह टूर्नामेंट जीतने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे।