![उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल-बाल बचे मणिपुर के मुख्यमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0256c5b2133107f294b60a0d7c4ba060.jpg)
उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल-बाल बचे मणिपुर के मुख्यमंत्री
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह आज संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। यह गोलीबारी उस समय की गई जब वह उखरूल हेलीपैड पर अपने हेलीकॉप्टर से बाहर निकले।