![डेमोक्रेटिक पार्टी पर नया साइबर हमला, क्लिंटन खेमे ने की घुसपैठ की शिकायत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4f8f77a953b3f55c76c0a066cbbc6f7f.jpg)
डेमोक्रेटिक पार्टी पर नया साइबर हमला, क्लिंटन खेमे ने की घुसपैठ की शिकायत
अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले साइबर हमले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में डेमोक्रेटिक पार्टी ने दावा किया है कि उस पर एक और साइबर हमला हुआ है। पार्टी की ओर से इस संबंध में साइबर घुसपैठ की शिकायत की गई है।