![आनंद को 2016 में मिश्रित सफलता के बाद वापसी का यकीन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c6e6dc02b6eec8f0992a114804d0ff20.jpg)
आनंद को 2016 में मिश्रित सफलता के बाद वापसी का यकीन
पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को भरोसा है कि 2016 में मिश्रित सफलता के बाद वह वापसी करने में सफल रहेंगे और उन्होंने कहा कि वह इस साल ग्रैंड चेस टूर और विश्व कप में हिस्सा लेंगे। ग्रैंड चेस टूर में इस साल पांच टूर्नामेंट होंगे।