![जीएसटी पर चिंता जताने वाले हकीकत में कर से बचने वाले : आदि गोदरेज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fb25605584797054578683afd77577b7.jpg)
जीएसटी पर चिंता जताने वाले हकीकत में कर से बचने वाले : आदि गोदरेज
गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि बी. गोदरेज ने कहा कि जो लोग वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर चिंता जता रहे हैं और इसको थोड़ा टालने की बात कर रहे हैं, वे ऐसे लोग हैं जो कर से बचना चाहते हैं।