![विराट कोहली का रोहित, जडेजा-रहाणे और पांड्या ने छोड़ा 'साथ'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c8a6246c478bec75faf16bf2c1b866c2.jpg)
विराट कोहली का रोहित, जडेजा-रहाणे और पांड्या ने छोड़ा 'साथ'
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लुक ओवर के मामले में अब अकेले होते जा रहे हैं। पिछले एक दो साल से विराट कोहली के दाढ़ी बढ़ाने के बाद टीम इंडिया के करीब सात आठ खिलाड़ियों ने दाढ़ी रख ली थी। दाढ़ी के इस लुक ओवर में अब अलगाव आ गया है।