![डाक टिकट पर भाजपा की ‘तस्वीर’ भी साफ नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0e5b19944606b7b604f7d1d3468a0a25.jpg)
डाक टिकट पर भाजपा की ‘तस्वीर’ भी साफ नहीं
केंद्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर नियत डाक टिकट निकले जाने का मुद्दा उठाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके आरोपों में एक तरफ आंशिक सच्चाई है तो दूसरी तरफ राजनीति की गंध भी है।