![क्या हुआ जब टेनिस की शेरनी ने खा लिया कुत्तों का खाना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/637db87ddc23b2fdf951e6783eff0e28.jpg)
क्या हुआ जब टेनिस की शेरनी ने खा लिया कुत्तों का खाना
महिला लॉन टेनिस की शेरनी सेरेना विलियम्स कुत्तों के खाने को चखकर बीमार हो गई। चोटी की अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। हर बार वह नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं। लेकिन इस बार वह गच्चा खा गईं। कुत्तों के खाने को चखने के बाद उनको डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ी।