![मॉडल और एंकर सोनिका सिंह चौहान की कार दुर्घटना में मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/da3f82977477f896af0b1289751e5dd9.jpg)
मॉडल और एंकर सोनिका सिंह चौहान की कार दुर्घटना में मौत
प्रसिद्ध मॉडल और स्पोर्ट्स एंकर सोनिका सिंह चौहान की कार दुर्घटना में मौत हो गई। साथ में सवार बांग्ला अभिनेता विक्रम चटर्जी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दुर्घटना का कारण कार का बेकाबू होना बताया जा रहा है।