![800 वनडे खेलने वाली चौथी टीम बनी श्रीलंका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dd52f8f92982a39736cd5795aeafafff.jpg)
800 वनडे खेलने वाली चौथी टीम बनी श्रीलंका
भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीम है। टीम इंडिया ने कुल 918 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 466 में जीत हासिल हुई है। वहीं 405 मैच में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है।