![अंतहीन छटपटाहटों का कवि](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0ffa420c1ae606962c11afb1f9d106dd.jpg)
अंतहीन छटपटाहटों का कवि
अनिल कार्की विकल, विकट और अंतहीन छटपटाहटों का कवि है। ये मनुष्यि से आगे एक विचारवान मनुष्या होने की छटपटाहटें हैं, जो उसे समय में आगे-पीछे ले जाती रहती हैं। अनिल के पास विचार है और उसे वह दिमाग के किसी कोने में पस्त नहीं पड़े रहने देता।