![भज्जी बोले, कैप्टन विराट कोहली को मिलेगा कुंबले का सुनहरा साथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c98cae8c99526c3242e875a53c21978f.jpg)
भज्जी बोले, कैप्टन विराट कोहली को मिलेगा कुंबले का सुनहरा साथ
भारतीय टीम के नव नियुक्त कोच अनिल कुंबले के लंबे समय तक जोड़ीदार रहे हरभजन सिंह का मानना है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इस लेग स्पिनर के रूप में एक आदर्श मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक मिलेगा और ये दोनों मिलकर भारतीय क्रिकेट को नये स्तर पर ले जाएंगे।