![शमी की फिटनेस और शिखर की फार्म पर फोकस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7e5e5e2cc0e52bd697928bdf5ca8013f.jpg)
शमी की फिटनेस और शिखर की फार्म पर फोकस
वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ सेंट किट्स में शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच से पहले भारत के नये मुख्य कोच अनिल कुंबले की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फार्म पर रहेंगी।