![यूपी पुलिस को निर्देश : एेंटी रोमियो स्क्वायड ना करें कोई अमानवीय कार्रवाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bc28acd1833443bb78069d864245dada.jpg)
यूपी पुलिस को निर्देश : एेंटी रोमियो स्क्वायड ना करें कोई अमानवीय कार्रवाई
रोमियो स्क्वायड द्वारा उत्पीडन रोकने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया कि लड़कियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर कोई अमानवीय कार्रवाई ना की जाए।