![स्मिथ की रिकार्ड पारी से आस्ट्रेलिया जीता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8a968c7e551a8343bfa5415dfeb22342.jpg)
स्मिथ की रिकार्ड पारी से आस्ट्रेलिया जीता
कप्तान स्टीव स्मिथ की 164 रन की रिकार्ड पारी और जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने आज मार्टिन गुप्टिल की शतकीय पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 68 रन से हराया।