![सीरिया गैस हमले में जांच को लेकर यूएन ने दिया समझौते पर जोर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9a0ba6e191f85dc8cd6edad9378d8844.jpg)
सीरिया गैस हमले में जांच को लेकर यूएन ने दिया समझौते पर जोर
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 10 देशों ने रूस और पश्चिमी देशों के बीच संघर्ष को टालने की कोशिश करते हुए एक समझौता प्रस्ताव वितरित किया। यह प्रस्ताव सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग करने को लेकर दिया गया।