![पठानकोट शहीद के भाई और भाभी के साथ हुई मारपीट, वीडियो वायरल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/38c6b8f39d40b1bcf7d8f2a3f2a98cae.jpg)
पठानकोट शहीद के भाई और भाभी के साथ हुई मारपीट, वीडियो वायरल
पठानकोट एयरबेस पर हमले में शहीद हुए शहीद कुलवंत सिंह के परिजनों के साथ एक ट्रैवल एजेंट और उसके दोस्तों ने मारपीट की है। जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के एजेंट ने शहीद के भाई से फ्रांस में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए लिए थे लेकिन फ्रांस नहीं भेजा। जब शहीद के परिजनों ने एजेंट से रुपये लौटाने की मांग की तो एजेंट और उसके दोस्तों ने शहीद के परिजनों को बुरी तरह पीटा।