![विराट की टीम के पास विदेश में टेस्ट जीतने वाला गेंदबाजी आक्रमण: सहवाग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0d798de13a80313bdce8e110d825670b.jpg)
विराट की टीम के पास विदेश में टेस्ट जीतने वाला गेंदबाजी आक्रमण: सहवाग
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को विश्वास है कि विराट कोहली की अगुआई में खेलने वाली मौजूदा भारतीय टेस्ट के पास ऐसा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो उपमहाद्वीप के बाहर जीत दर्ज कर सकता है जैसा कि 2000-2004 में सौरव गांगुली की टीम के साथ था।