![रीलिज से पहले ‘ट्यूबलाइट’ ने किया 175 करोड़ का आंकड़ा पार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5edb456a5ebaa8c82e1644e126dc5648.jpg)
रीलिज से पहले ‘ट्यूबलाइट’ ने किया 175 करोड़ का आंकड़ा पार
बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून यानि कल रिलीज होने वाली है। लंबे समय से चर्चा में रहने वाली इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। सलमान खान पिछले कई दिनों से इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं।