![शिवसेना बोली, गायकवाड़ पर बैन नहीं हटा तो एनडीए की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/39c7693d35330db539fc24a996b0f4e6.jpg)
शिवसेना बोली, गायकवाड़ पर बैन नहीं हटा तो एनडीए की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे
शिवसेना ने चेतावनी दी है कि उसके सांसद रवींद्र गायकवाड़ के विमान में उड़ान भरने पर घरेलू एयरलाइन कंपनियों द्वारा लगायी गई रोक यदि नहीं हटायी गई तो वह 10 अप्रैल को होने वाली राजग की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी।