![कैंसर आपका बैड लक है](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d1e7b7ffb18fda0e5a080e06e2a32953.jpg)
कैंसर आपका बैड लक है
आज अगर शारीरिक जांच में आप कैंसर मुक्त पाए गए हैं तो भी बहुत खुश होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि संभव है कि अगले दिन ही आपके शरीर में कैंसर का बीजोरोपण हो गया हो। कैंसर आपको कहीं भी और कभी भी हो सकता है क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह रोग मरीज का बैड लक पाया गया है। अमेरिका के जाने माने अस्पताल जॉन हापकिंस की ताजा स्टडी में यह बात सामने आई है। खराब जीवन शैली व अनुवांशिक कारणों से भी कैंसर होते हैं लेकिन ज्यादातर मामले भूलवश ही होते हैं।