![नोटबंदी से विकास दर घटकर 5 प्रतिशत हो सकती है : अहलूवालिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5310f15ab881a6fb8cba1168bdce318b.jpg)
नोटबंदी से विकास दर घटकर 5 प्रतिशत हो सकती है : अहलूवालिया
पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की अंतनिर्हित मजबूती को गड़बड़ा दिया है और इससे वृद्धि दर दो प्रतिशत तक घटकर पांच प्रतिशत रह सकती है।