जानिए हॉट मौसम में कैसे दिखें कूल
गर्मियों में कपड़े पहनने के जितने ऑप्शन होते हैं, क्या पहनें वाला सवाल उतना ही ज्यादा परेशान करता है। सर्दियों में शॉल या ओवर कोट बहुत सी कमियों को ढक लेता है। इस मौसम में जरा सी समझदारी दिखाएं और दिखें खिलीं-खिलीं।